माँ शेरावाली यात्रा संघ की स्थापना साल 2015 में हुई है | संघ का उद्देश्य हर साल नए धार्मिक स्थान पर यात्रा ले जाने की हमारी कोषिश रहती है, हर साल यात्री को अच्छे से अच्छी सुविधा प्रदान करें यही हमारी कोशिश रहती है | हमारी यात्रा ले जाने का उद्देष्य यह है कि आजकल के बच्चों के मन में धार्मिक आस्था बनी रहे | हमारा उद्देश्य यह भी रहता है की हर साल यात्रा में जरुरतमंद लोगों को यात्रा करवाते रहे |
यात्रा ट्रेन में वैष्णो खाने का प्रबंध रहता है | यात्रा के दौरन यात्री ट्रेन में Doctor की सुविधा भी रहती है, उसमें सिर्फ़ primary tritment ही दी जाति है |
© 2021 Maa Sherawali YatraSangh. All Rights Reserved